पटना: आज पहली बार बिहार में रोड शो करने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबंध में राजधानी पटना के एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने एक बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार के लोकल भाषा, संस्कृति और आदतों को बहुत अच्छे से समझने लगे हैं, जिससे वे एकदम बिहारी हो गए हैं। उन्होंने इस अवसर पर मोदी जी की बिहार के विकास के प्रति आत्मसमर्पण की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार चौथे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले पटना में रोड शो करने जा रहे हैं। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर व्यापक तैयारी की है।
प्रधानमंत्री के इस आगमन से पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने दिखाई अपनी आनंदितता, जिसके साथ ही वे उनकी सफलता और उनके प्रयासों की सराहना करते हुए भी उनके साथ अपना समर्थन प्रकट किया।
इस रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता और अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।