बिहार ने तो तुम्हें बहुत दिया तुमने बिहार के लिए क्या किया ।

 

#बिहार...


बिहार दिवस, bihar diwas, bihar, apna bihar, badhta bihar


ऐसा प्रदेश जिसने भारत और विश्व को बहुत कुछ दिया और निरंतर देता रहा है..

महान लोग,  महान धरोहर, महान संस्कृति ।।

और तुम्हें...

जिस जगह पर तुमने जन्म लिया जहां तुम्हारा बचपन गुजरा जहां बीती तुम्हारी जवानी..

लेकिन क्या हमने कभी सोचा कि हमने अपने बिहार को क्या दिया है..
हमने अपने गाँव को क्या दिया नही ना..

लोग तो सिर्फ अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए पढ़ते है और निकल जाते है 2 जून की रोटी के तलाश में दूसरे प्रदेश लेकिन बिहार का क्या सोचा कभी आपने नही ना...

सोचना पड़ेगा आखिर कब तक अपने ही घर से दूर अपने परिजनों से दूर एक अंधकार के गिरोह में छोड़े अपने जन्मस्थल को शिसक-शिसक कर घुटते देखते रहेंगे..

शुरू तो कहीं ना कही से करना पड़ेगा क्यो ना अपने गाँव से ही हम शुरू करें एक बेहतर गाँव के निर्माण के साथ एक शिक्षित समाज के साथ एक पूर्ण गाँव के साथ जहां सभी संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग कर देश ही नही पूरे विश्व को यह दिखा सके कि हम भी सक्षम और सशक्त है ।

आइये मिलकर एक बेहतर समाज का निर्माण करे
जहां हमे ही नही हमारे बच्चों को भी एक बेहतर भविष्य मिल सकें ।

एक ऐसे प्रदेश का निर्माण करें जहां बेहतर स्टार्टअप बने जो देश नही विश्व के समस्याओं का समाधान करें और अगर हम सबने ठान ली तो कुछ भी असंभव नही है बस जरूरत हमे हम सबको एक साथ खड़े होने की ।

अपना बिहार भी बदलेगा ।