आजकल पटना की सड़कों पर तुम थुलथुले बदन वाला व्यक्ति जिसकी बड़ी सी तोंद होगी बड़ी मोटी भुजाएं होगी हाफ टीशर्ट उसका पसंदीदा पहनावा है ज्यादे तामझाम में वह नहीं दिखता हैं !!
ऊपर बताए गए हमारे विश्लेषण किसी व्यक्ति विशेष की बस शरीर की बनावट को आपके सामने रखता है जिससे कि आपको उस व्यक्ति को ज्यादा दिन तक याद रखने में आसानी हो आपको उस व्यक्ति से डरने की आवश्यकता नहीं है आजकल जहां आपके द्वारा जीताया गया जनप्रतिनिधि दूर-दूर तक नही दिखेंगे वहां यह व्यक्ति आप लोगों के लिए निस्वार्थ भाव से अपनी हद तक सुविधा मुहैया कराने में लगा है, यहां मेरे निस्वार्थ भाव कहने का मतलब बस यही है की स्वार्थी हम लोग हैं जो कि अपने ईमान जो कि अपना नजरिया जो कि अपनी सोच कुछ चंद रुपए कुछ चंद बोतलों पर बेच देते है, जब इनको हमारी जरूरत होती है तो हम कुछ बोतलों पर बिक गए वह बंधुआ मजदूर होते हैं जो कि अपना सर्वस्व किसी झंडे या किसी के लिए नारे लगाने में तपा देते हैं तब यह बिल्कुल नहीं सोचते किस व्यक्ति ने किस समय आकर हमारी आपकी या यूं कहें तो बिहारियों की मदद की थी!!
हम तो कठपुतलियों पर नाच रहे वह लोग हैं जिन्हें यह तक नहीं पता जिनके लिए आज हम ता थैया त-क-त-क थैया करने के लिए तैयार है वही हमारी था थैया थ-क-थ-क थैया करवा हमारी काट रहे है!
अंत मे शेयर करने के लिए आप स्वत्रंत हैं ।