लाखों कार्यकर्ताओं की दुआ है जदयू के महासचिव आर पी सिंह के साथ ।

पटना :- बुधवार को एक कार्यक्रम में  पटना से नालंदा जाने के क्रम मे जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सांसद आरसीपी सिंह जी के गाडी पर हुए बज्रपात जैसी दैवी आपदा से सकुशल सुरक्षित रहना एक दैवी चमत्कार है ।


लाखों कार्यकर्ताओं का स्नेह आरसीपी बाबू को सदैव यशस्वी ओ दीर्घायु बनाये रखेगी।जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने आरसीपी सिंह के सकुशल सुरक्षित रहने पर मिथिलांचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ उच्चैठ भगवती स्थान मे उनके नाम पर बृहत् पूजा कर उनके लिए मंगल कामना की तथा प्रसाद के साथ पाग एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनके दीर्घायु बने रहने की शुभकामनाएं दी।

जदयू नेता श्री ठाकुर तथा सेवादल के प्रदेश महासचिव लक्ष्मी झा ने श्री सिंह को एक कर्मठ और जुझारू राजनेता बताते हुए कहा कि आइएएस की नौकरी छोड़कर इन्होने जिस तरह से जदयू संगठन को एक नया आयाम दिया है उसके लिए इनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है ।जदयू नेताओं ने कहा कि नीतीश जी के कुशल नेतृत्व तथा आरसीपी सिंह जी के स्नेहिल मार्गदर्शन मे जदयू राष्ट्रीय फलक पर अपनी पहचान बनाने में सफल होगी ।