बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा तिथि घोषित कर दिया हैं ।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 का कैलेंडर जारी कर दिया है. 2019-20 में आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं का कैलेंडर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जारी किया. इसके तहत 2020 में होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा तिथियां घोषित की गई है ।



 अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2019-20 की परीक्षाओं का वार्षिक Calendar जारी किया गया है. 2020 में होने वाली मैट्रिक-इंटर की परीक्षा समेत विभिन्न परीक्षाओं की तिथियां घोषित की गई हैं।

बिहार में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी  से 25 फरवरी  2020 तक होगी. मैट्रिक परीक्षा फार्म भरने की तिथि-1.7.2019 से लेकर 10.7.2019 तक है. जबकि मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20.1.2020 से शुरू होकर 22.1.2020 तक चलेगी

वहीं इंटर की परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी तक होगी.  परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन भरने की तारीख 26.6.2019 से 8.7.2019 तक है. जबकि प्रायोगिक परीक्षा 10.1.2020 से लेकर 21.1.2020 तक ली जायेंगी.  डीएलएड की परीक्षा 26 – 30 मई 2020 तक आयोजित की जाएगी

दरअसल बिहार बोर्ड लगातार परीक्षा प्रक्रिया को सुधारनें में लगा हैं. आनंद किशोर कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर अबतक कई महत्वपूर्ण निर्णय ले चुके हैं. बता दें कि बिहार बोर्ड ने वर्ष 2018-19 मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट जल्द जारी कर कृतिमान स्थापित कर दिया है