मिथिलांचल में हर साल की तरह इस बार भी बाबा सलहेस की पुजा धुमधाम से मनाई गई .

मिथिलांचल में हर साल के भांति इस बार भी बाबा सलहेस की पुजा धुमधाम से मनाई गई ।



मधुबनी जिला के बासोपट्टी प्रखंड के इजोत गांव में श्री श्री १०८ सलहेस पुजा समिति ईजोत के द्वारा हर साल के भाती इस बार भी बाबा सलहेस की पुजा गांजा बाजा के साथ किया गया।।

पुजा समिति के अध्यक्ष श्री भोगेंद्र पासवान जी का कहना है कि बाबा सलहेस हमलोगो का कुल देवता हैं।
मेरा बाबा दादा भी हर साल पुजा करवाते थे और अब हमलोग भी पुजा करवाते हैं।।यहा पर बाबा सलहेस का पुजा देखने इजोत ,चिल्ल्यमि्ल्या,पतौना और अन्य गांव के श्रद्धालु आते हैं।‌।
वहा पर श्री श्याम पासवान,शंकर पासवान,लालु पासवान,सोनू पासवान,सरोज कुमार राम,बोलबम, सुरेश व अन्य लोग मौजूद थे।।

Report :-  सरोज कुमार