दरभंगा में लड़की से छेड़खानी की कोशिश, एक युवा ने बचाई आबरू ।


प्रतिकारात्मक चित्रण

दरभंगा-छात्रा के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर युवक को पीटा।। बदमाशो ने  एम एल एस एम कॉलेज के पास लड़की को  जबरन रोक कर उसके साथ छेड़ खानी कर रहे थे, जिसे वहा से गुजर रहे युवक राजन मनी ने देखा और विरोध किया, जिसमे  बदमाशों ने उनके साथ हाथापाई भी की। काफी प्रयासों के बाद राजन मनी लड़की को बचाने मे कामयाब हुए, लेकिन इसका बदला लेने की धमकी देकर बदमाश वहा से चले गए। कुछ देर बाद बदमाश
राजन मनी के घर पर पहुच गये और उनको बुरी तरह से पीटा, ज्योहि उन्होंने चाकू निकाल कर उनकी हत्या करने की कोशिश की, मोहल्ले
वासियो ने पुलिस को सुचना दी, मुख्य अभियुक्त पकड़ा गया,
 लेकिन पुलिस इस मामले को दवाने मे लगी हुई हे।
आप भी विरोध करना सीखें,मूक दरसक ना बने,आप के छोटे प्रयासों से ही परिवर्तन आयेगा।

रिपोर्ट :-) Pranav Parashar