हरलाखी प्रखंड के पिपरोन गांव के दिघीया मे सात दिवसीय महावीर झंडा व मेला का उद्घाटन हुआ।

हरलाखी प्रखंड के पिपरोन गांव के दिघीया मे सात दिवसीय महावीर झंडा व मेला का उद्घाटन हुआ।



 इस अवसर पर 251 कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई कन्याएं गांव की परिक्रमा कर जमुनी नदी के बेला घाट से जल भर कर महावीर झंडा पूजा पर स्थापित की सात दिवसीय पूजा और मेला से गांव में भक्ति का माहौल बना हुआ है।
 कमेटी के अध्यक्ष रामचंद्र गिरी सदस्य देवचंद्र यादव राम नारायण यादव रामभरोस यादव मुन्ना साकी ने बताया कि यह पूजा आगामी 19 मार्च तक चलेगी

श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया है।।

Report सरोज कुमार