अब दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु का सफर होगा कुछ घंटों में !

अब दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु का सफर होगा कुछ घंटों में। जी दरभंगा से मुंबई और बेंगलुरु और कई बड़े शहरों तक जाना संभव हो सकेगा 1 अगस्त से क्योंकि स्पाइसजेट अब दरभंगा के हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा ।

Darbhanga airport, darbhanga, spicejet


3000 में दरभंगा से बड़े शहर जा सकेंगे 

दरभंगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कंपनी के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट नवनीत कुमार ने बताया महज ₹3000 रुपये में यात्री 1 अगस्त से दिल्ली मुंबई और बेंगलुरु दरभंगा से जा सकेंगे , उन्होंने कहा कि तत्काल दरभंगा से स्पाइसजेट बोईंग 737 विमान जो कि 189 सीट की है वो उड़ान भरेगी !

1 मई से कंपनी टिकट की बुकिंग शुरू करेगी जिसमें हर दिन पहले 40 सीटों के लिए 3000 की शुल्क लागू रहेगी !

नवनीत कुमार ने यह भी बताया कि आने वाले समय में दरभंगा से छोटे से छोटे शहरों को बड़े शहरों से जोड़ने के लिए दरभंगा एयरपोर्ट पर विमानों की संख्या बनाई जाएगी उन्होंने कहा कि दरभंगा में भविष्य में ड्रीम लाइनर की भी सुविधा दी जाएगी विमान सेवा शुरू होने से नेपाल के तराई इलाके के लोगों को भी इसका फायदा होगा!

कार्य अपने अंतिम पड़ाव पर है।

अपनी टीम के साथ उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया जहां पर उन्होंने देखा कि काफी तेजी से काम चल रहा है, काम पूरा करने की अंतिम डेट लाइन 31 मई की पैर है

इस मौके पर स्पाइसजेट के पटना एयरपोर्ट के मैनेजर सैयद हसन और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा भी मौजूद थे !