सिपाही से एसडीएम बने श्याम बाबू की यह कहानी आपको जरूर मोटिवेट करेगा ।

कहते हैं ना कि मेहनत इतनी खामोशी से करते जाओ कि तुम्हारी सफलता शोर मचा दे ऐसा ही कुछ कर दिखाया है कुंभ की नगरी प्रयाग राज के एक सिपाही श्याम बाबू ने,उत्तर प्रदेश की लोक सेवा आयोग पीसीएस 2016 पास करके उन्होंने यह कारनामा किया है एक सिपाही होकर कुछ बड़ा करने की चाह में श्याम बाबू ने PCS का एग्जाम क्लियर करके एसडीएम बन गए अभी तुरंत आई PCS के एग्जाम में श्याम बाबू ने अपनी सफलता के झंडे लहरा दिया है!



बात कल दोपहर की है जब श्याम बाबू अपने डिप्टी एसपी साहब के लिए चाय लाने ऑफिस से बाहर गए तभी मोबाइल पर घंटी बजी और उन्हें पता चला कि पीसीएस का रिजल्ट आया है उन्होंने तुरंत अपना रिजल्ट मोबाइल पर चेक किया अपना नाम उस लिस्ट में देख बहुत खुश हुए और तुरंत चाय लेकर डिप्टी एसपी साहब के ऑफिस में गए टेबल पर चाय रखा और बोले सर हम एसडीएम बन गए अभी-अभी रिजल्ट आया है , डिप्टी एसपी साहब तुरंत खड़े हुए सेल्यूट किया और वह चाय उन्हें शाबाशी देते हुए पिलाई !
जब दिल में हो कुछ बड़ा करने का चाहत जब जुनून हो कुछ ज्यादा पाने का तो अक्सर लोग कुछ बड़ा कर ही जाते हैं!
मिथिला तक की तरफ से श्याम बाबू को बहुत-बहुत बधाई !
mithila Tak उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है ।
आपको श्याम बाबू की यह कहानी कैसी लगी अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जिससे वो मोटिवेट हो सके ।