अभिषेक झा ने कहा, संकल्प रैली में प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश जी का डीएनए सार्वजनिक हो !

पटना न्यूज़;- लोकतांत्रिक युवा जनता दल के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता श्री अभिषेक अभिषेक झा भाजपा एवं जदयू के नेताओं पर सीधा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि आगामी बिहार में 3 मार्च को होने वाले संकल्प रैली में नीतीश कुमार जी का डीएनए रिपोर्ट आएगा या नहीं !


श्री झा ने आरोप लगाया कि बीते दिनों प्रधानमंत्री जी के द्वारा नीतीश कुमार जी पर यह टिप्पणी किया गया था कि इनका डीएनए ही खराब है जिस बाबत माननीय मुख्यमंत्री ने पूरे बिहार से अपने कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के द्वारा लोगों का बाल एवं नाखून कटवाकर माननीय प्रधानमंत्री के कार्यालय में भेजा था आज प्रधानमंत्री जी के बिहार आगमन से उन कार्यकर्ताओं में उत्सुकता जागी है कि डीएनए का रिपोर्ट माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा सार्वजनिक किया जाएगा
श्री झा यहीं नहीं रुके उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार जी के द्वारा जनता के बीच में यह कहा गया था कि " मिट्टी में मिल जाएंगे लेकिन भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे" अब बिहार की जनता जानना चाहती है नीतीश जी की आप कब मिट्टी में मिल रहे हैं!

यह वह नीतीश कुमार है जो कभी संघ मुक्त और भाजपा मुक्त देश बनाने के लिए नारा दिया करते थे आज उसी भाजपा और आरएसएस के गोद में जाकर के बैठ गए हैं
जनता जानना चाहती है कि ऐसी क्या परिस्थिति आ गई की जिस पार्टी को बड़का झूठा पार्टी करार दिया गया था आज उसी पार्टी में आप गर्ल बहिया किए फिर रहे हैं !