बीजेपी निलंबित नेता कीर्ति आजाद ने लिया फैसला होगे 15 फरबरी को कांग्रेस में शामिल ।
कीर्ति आजाद जो कि अरुण जेटली के बारे में गलतबयानी पर 2015 को बीजेपी से निलंबित किये गए थे उन्होने आखिर अपना फैसला कर लिया उन्होंने 15 फरबरी को कांग्रेस में जाने की अपनी बात सबके सामने ला दिया ।
आपको बताते चले कि कीर्ति आजाद दरभंगा की सीट से ही चुनाव लड़ेंगे ।
निलंबित रहने के दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं के बारे में और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा था और सवाल उठाया थे ।
उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी की जमकर तारीफ भी की थी और उनके कई कामो की प्रसंशा करते आ रहे थे ।
आखिर कांग्रेस से उनका रिश्ता बहुत पुराना हैं क्योंकि पूर्व कांग्रेस से रहे इनके पिता भागवत झा आज़ाद जो कि मुख्यमंत्री रह चुके है तो कोंग्रेस से उनके पुत्र कीर्ति आजाद का भी नाता पुराना रहा हैं।
कीर्ति आजाद जो कि 1999,2009 और 2014 में दरभंगा के सांसद चुने गए थे । 2014 के मोदी लहर में लोकसभा चुनाव में BJP की टिकट पर कीर्ति झा आजाद चुनाव जीते थे।