जज ने पूछा कि कैसे काम करता है हैड ग्रेनेड बम पुलिस ने बताने के लिए निकाल दी बम का पिन!

आज आपके सामने एक ऐसा वाकया लेकर आया हूं जिसे सुनकर शायद आप हंस पड़े हां बिल्कुल ऐसा ही कुछ हुआ है पाकिस्तान में पाकिस्तान के एक आतंक विरोधी कोर्ट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब सबूत के तौर पर रखे हैंड ग्रेनेड बम से धमाका हो गया धमाके में जज सहित 5 लोग घायल हो गए !


चलिए इस पूरे खबर को निचोड़ कर देखते हैं

पाकिस्तान के आतंकरोधी कोर्ट में एक व्यक्ति पर मुकदमा चल रहा था मुकदमा था 5 बम और कुछ गोला बारूद रखने के लिए और सुनवाई के समय सबूत के तौर पर कुछ हैंड ग्रेनेड बम भी रखे हुए थे
सुनवाई के दौरान जब जज ने एक सिंध प्रांत की पुलिस से पूछा कि क्या आप जानते हैं कि यह हैंड ग्रेनेड बम कैसे काम करता है बस क्या था उस वरीय अधिकारी ने हेड ग्रेनाइट बम से पिन निकाल दी, बस और क्या था बम था फूटना तो था ही जोरदार धमाके में फूट गया धमाके में जज दो पुलिस कांस्टेबल और तीन कोर्ट क्लर्क सहित 5 लोग घायल हो गए घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है

अब देखने वाली बात होगी कि जज साहब फिर से स्वस्थ होने के बाद उस केस पर फिर से मुकदमा चलाते हैं या नहीं ...

वैसे सच कहें तो ऐसा आपको भी लगेगा कि ये पाकिस्तानी क्या हमसे टकरायेंगे ....

वैसे आपको ये कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं ।